Happy New Year।।रिया को भी राहुल क्यूट लगता है. उसकी इनोसेंस उसे भी पसंद है। लेकिन कुछ है जो उसे रोकता है। यह सिलसिला एक साल से चल रहा है। Beautiful love story.
Happy New Year। एक प्यारी लव स्टोरी। हिन्दी कहानी। Beautiful love story। Hindi stories।।
आज हम आपके लिये लाये है एक inocent love story. Happy new year. राहुल और रिया की लव स्टोरी।
रिया औऱ राहुल दोनों एक ही CA फर्म में काम करते है।लेकिन दोनों की ऑफिस लोकेशन अलग है। राहुल रिया से जूनियर है औऱ 2 साल छोटा भी।
राहुल, रिया के ऑफिस में वीक में एक बार जाता है। राहुल बहुत ही shy औऱ introvert है. साथ ही गुड लुकिंग है। राहुल रिया को पसंद करता है। पहली बार जब राहुल ने रिया को देखा तभी से वो उसे पसंद करता है। धीरे धीरे यह उसका प्यार गहरा होने लगा।
रिया को भी राहुल क्यूट लगता है. उसकी इनोसेंस उसे भी पसंद है। लेकिन कुछ है जो उसे रोकता है। यह सिलसिला एक साल से चल रहा है औऱ कोई किसी को अपने दिल का हाल नहीं बता रहा है।
31 को जहाँ सभी पार्टी करते है। रिया की तबियत ठीक नहीं है। वो अपनी ऑफिस की पार्टी में भी नहीं गई। नये साल यानि 1 तारिक को भी उसे बुखार है। अपने फ्लैट में वो अपने कमरे में बिस्तर पर आराम कर रही है।
फोन टेबल पर पड़ा है वाइब्रेट हो रहा है एक हाथ पास के बिस्तर से फोन पर पड़ता है. फोन को टेबल से उठाती है.
रिया - हेलो
रिया की ऑफिस की कलिग़ औऱ फ्रेंड
फ्रेंड. हे हेलो कहां है.
रिया बिस्तर पर से उठ कर बैठ जाती है.
रिया- हां बोल घर पर ही थोड़ी तबियत ठीक नहीं थी इस लिये आज लीव ली है यार
फ्रेंड- अरे मुझे लगा
रिया- क्या
रिया अब बिस्तर से उठ कर कमरे में इधर उधर खुम रही है बात करते हुऐ
फ्रेंड- की तू राहुल के साथ अकेले new year सेलिब्रेट कर रही होगी।
रिया- पागल है.
फ्रेंड- क्यों राहुल ने तुझे न्यू ईयर भी विश नहीं किया क्या?
रिया- क्या कुछ भी वो बेचारा क्या बात करेगा. वैसेमें तुझे तेरी जानकारी के लिये बता दू की राहुल 10 दिन पहले दिखा था.
फ्रेंड- अच्छा तो अब तू दिन भी गिन रही है
रिया-(थोड़ी मुस्कुराते हुये)-हट पागल
फ्रेंड- अरे मुझे समझ में आता है की वो shy है तू तो उससे बात कर सकती है.
रिया- क्या बात कर रही है छोटा है यार.
फ्रेंड - अरे तो बहन बन जा उसकी
रिया- हे ऐसा मत बोल बहन होंगी तू (मुस्कुराते हुऐ)
फ्रेंड- अच्छा.. तेरी तरफ कुछ नहीं तो फिर तुझे बनने में क्या प्रोबलम है।
रिया- नहीं यार क्यूट है पर.. (रुक के मुस्कुराते हुऐ) हट तू यार सुबह सुबह नये साल में क्या बात में मुझे उलझा रही है।
फ्रेंड- अले अले..तू बस मुझे बता तुझे पसंद है ना बाकि मुझ पर छोड़.
रिया- (थोड़ी शरमाते औऱ मुस्कुराते हुऐ )- अच्छा तुझे बताऊ ताकि तू सारी दुनियाँ में बोल दे।
फ्रेंड- ओय रुक अब तुम्हारी साइलेंट लव स्टोरी को मै वायरल करती हूं।
इतने में ही रिया के फ्लैट के दरवाजे की डोर बेल बजती है
रिया - अच्छा रुक में तुझे कॉल करती हूँ, दरवाजे पर कोई है।
रिया जैसे ही अपने फ्लैट का दरवाजा खोलती है. राहुल खड़ा होता है.
रिया, राहुल को देख कर थोड़ी suprise हो जाती उसे समझ नहीं आता राहुल यहाँ कैसे एक साथ कई भाव चहरे पर उमड़ आते है। उसे समझ नहीं आता की वो उससे कैसे रियेक्ट करें क्यों की हमेशा अभी तक उनकी जो थोड़ी बहुत बात हुई है वो फॉर्मल हुई है।
राहुल ऑफिस की ड्रेस में टाई लगा कर हाथ मै एक फ़ाइल है, थोड़ा नर्वस मुस्कुराने की कोशिश कर रहा है दोनों कुछ सेकंड चुप रहते है।
रिया- अरे तुम..
राहुल रिया की बात ख़तम करने से पहले ही.
राहुल नर्वस होने के कारण कुछ भी उल्टा सीधा बोलने लगता है
राहुल- वो फ़ाइल ने सर दिया कहां की आप कुछ...
रिया -(थोड़ा हस्ते हुऐ)- क्या?
राहुल अपने आप को इस बार सँभालते हुऐ
राहुल- सिर ने यह फ़ाइल modication के लिये..
रिया इस बार राहुल को बीच में रोकती हुई
रिया - अच्छा सॉरी पहले प्लीज तुम अंदर आओ।
राहुल औऱ रिया अंदर आते है रिया लिविंग रूम में सोफा है आमने सामने औऱ बीच में एक टी टेबल है।
राहुल इधर उधर देखते हुऐ रूम में आता है
रिया- प्लीज बैठो
राहुल सोफा पर बैठता है हाथ मै जो फ़ाइल थी उसे सामने पड़ी टेबल पर रख देता है।
रिया थोड़ी सी शरमाते औऱ मुस्कुराते हुऐ उसके सामने के सोफा पर बैठ जाती है।
दोनों एक दूसरे को कभी देखते है. फिर थोड़ी स्माइल देते फिर निचे औऱ इधर उधर देखने लगते।
एक चूप्पी रहती है औऱ चुप्पी को राहुल तोड़ता है।
राहुल - आज.. आप ऑफिस नहीं गये
रिया- हां मुझे थोड़ा बुखार था.
राहुल- (धीरे से)- अभी आप ठीक है
रिया - हां
फिर थोड़ा रुक कर.
रिया - तुम्हे.... मेरा घर पता था। अच्छा और हाँ हैप्पी न्यू ईयर।
उसे समझ नहीं आ रहा था की वो हाथ मिला कर हैप्पी न्यू कहे या नहीं इसलिये उसने दूर से ऐसे ही कहाँ।
राहुल ने भी रिप्लाई में हैप्पी न्यू ईयर कहाँ।
घर कैसे पता चला इसके जवाब में राहुल को समझ नहीं आ रहा था क्या बोले।
राहुल- हां... एक बार मैंने आपको यहाँ देखा था औऱ..फिर ऑफिस डिटेल से भी पता चला।
रिया - (थोड़ी सी स्माइल के साथ)- ओह
रिया - अच्छा करना था इस फ़ाइल
राहुल- नहीं अभी यह जरुरी नहीं है आप की तबियत ठीक नहीं है।
रिया-(अब शरारत के मूड) अरे जरुरी होगा तभी तो तुम्हे यहाँ आना पड़ा, है ना?
राहुल- (थोड़ा सा घबराते हुऐ)- हां मतलब नहीं वो तो मै इधर से जा रहा था तो सोचा.. लेकिन अब आपकी तबियत ठीक नहीं तो रहने दीजिये।
रिया को अब थोड़ा कॉन्फिडेंस आया थोड़ा लव वाला ब्लश उसके चहरे पर.
रिया औऱ राहुल फिर चुप हो गये फिर एक दूसरे से नजरे चुराते हुऐ अब रिया ने चुप्पी तोड़ी।
रिया- तुम काफ़ी दिन से दिखाई नहीं दिये
राहुल- हां वो उस ऑफिस कुछ काम था.
राहुल थोड़ा रुकते हुऐ
राहुल - मै आपको परेशान तो नहीं कर रहा
रिया- नहीं..
राहुल- (थोड़ा सा घबराते हुऐ)- आपको ऐसा तो नहीं लग रहा मै आपको फॉलो कर रहा हूं।
रिया थोड़ा सा मुँह बनाया
रिया- क्या?
राहुल- धीरे से नहीं वो आपने पूछा ना घर कैसे पता कहीं आपको लगा हो मै फॉलो कर रहा।
रिया - (ध्यान से सुनते हुऐ) चुप रहती है
राहुल- ओह सॉरी पता नहीं मै क्या बात...
(राहुल एकदम खड़े हुऐ)
... मै चलता हूं
इतना बोल कर औऱ टेबल पर रखी फ़ाइल भी उठा लेता है.
रिया उसे रोकते हुऐ वो भी खड़ी हो जाती
रिया- अरे.... अरे बैठो मै काफ़ी लाती हूं
राहुल- नहीं मै चलता हूं..
रिया को अब लगता है राहुल थोड़ा खुल रहा है इसलिये वो भी उसे थोड़ा औऱ कन्फर्टबल फील कराने के लिये उसे फिर रोकती है।
रिया- अरे सुनो पानी...पानी लें लों बैठो
रिया के ऐसे बात करने पर वो बैठता है पर फ़ाइल हाथ में पकड़ के रखता है
रिया अंदर पानी लेने जाती है. लाने से पहले वो एक बार आईने में देखती है. बाल औऱ मुँह थोड़ा सही करती है. चेहरे पर मुस्कान है. लिपस्टिक उठाती है. फिर कुछ सोच कर नहीं लगाती है।
पानी लेकर जब वो वापस जाती है तो वो राहुल को फ़ाइल में एक अलग से पेपर को चेक करते हुऐ देख लेती है।
राहुल, रिया को देख कर फिर फ़ाइल को बंद कर देता है.
रिया को अब शक हो जाता है की इस फ़ाइल में कुछ तो है जो राहुल छुपा रहा है. उसके चेहरे की मुस्कान अब और ज्यादा हो जाती है और तबियत तो पता नहीं कहाँ चली जाती है वो पानी टेबल पर रखती है।
राहुल पानी का ग्लास उठाता है. पानी पिने लगता है. एक हाथ में अभी भी फ़ाइल को पकडे हुऐ है।राहुल पानी पी ही रहा है तभी
रिया- तुम यह फ़ाइल यहाँ छोड़ दो में कर दूंगी.
यह सुन कर राहुल को पानी पीते हुऐ ही खांसी चल जाती है औऱ पानी उसके पेंट पर गिरता है।
रिया- अरे आराम से...
राहुल- ओह सोरी
इसी हड़बड़ी में राहुल जेब से रुमाल निकालने के लिये पानी का ग्लास औऱ फ़ाइल दोनों टेबल पर रख देता है।औऱ जेब से रुमाल निकाल कर गिरा पानी साफ करने लगता है. ( कैमरा सिर्फ राहुल पर रहता है)
इसी बीच जब वो ऊपर रिया की तरफ फिर से देखता है तो रिया के हाथ में फ़ाइल है. वो फ़ाइल में रखा लेटर की तरफ देख रही थी।
राहुल यह देख कर फिर खड़ा हो जाता है.
राहुल- मै.. मै चलता हूं
रिया- राहुल एक मिनट
राहुल का मुँह दरवाजे की तरफ है रिया के opposite राहुल को अब थोड़ी घबराहट होती।
रिया उसके पीछे, लेकिन अब वो भी खड़ी हो गई है
रिया फिर शरारत के मूड में, लेकिन आँखों में ख़ुशी साफ दिखाई दे रही है किसी तरफ वो अपने चहेरे पर आने से रोक रही है.
राहुल रिया की तरफ अपना मुँह घूमता है
राहुल(मुँह निचे कर के)- यह मैंने नहीं लिखा..
रिया (अपनी हसी रोकते हुऐ)- क्या? फिर किसी का लिखा हुआ देने आये हो messanger हो।
राहुल अपने अंदर की हिम्मत जुटाता है. उसे लगता है शायद अब उसे बोल देना चाहिये
राहुल ( मुँह निचे है)- नहीं वो मैंने ही लिखा है..
रिया अब हाथ में लेटर को पकडे हुऐ है. वो राहुल के पास आ जाती है.रिया, राहुल की तरफ देख रही है. राहुल का मुँह निचे है।
राहुल के इनोसेंन्स को देखकर, रिया अपने भाव रोक नहीं पा रही अब उसकी आँखों औऱ चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है की वो राहुल के मुँह से सुनना चाहती है
रिया- (धीरे औऱ प्यार से)-अच्छा तो क्या लिखा आपने
राहुल को रिया की आवाज में प्यार सुनाई पड गया वो थोड़ा आश्चर्य से रिया की आँखों में देखता है. यह पहली बार है जब दोनों इतने करीब से एक दूसरे की आँखों में देख रहे है।
दोनों कुछ सेकंड तक चुप रहते है. फिर राहुल बोलता है
राहुल- मै तुम्हे पसंद करता हूं.
रिया अभी राहुल की आँखों मै देख रही है. राहुल अब नजरें निचे करता है।
राहुल (कंटिन्यू.)- actually I.. I.Love.. You. इतने सालो की तरह में में यह साल भी ऐसे नहीं जानें देना चाहता था इसलिये ईयर की फर्स्ट day को बोलना चाहा।
इतना बोल कर वो फिर रिया की आँखों में देखता है।
इस बार रिया हसते औऱ शरमाते हुऐ नजरें हटा लेती है।
राहुल यह बोल कर चुप हो जाता है. जवाब उसे रिया के चहेरे से पता चल गया है. एक ख़ामोशी है रिया अब अपना मुँह ऊपर नहीं कर रही है।
राहुल फिर चुप्पी तोड़ता है
राहुल- I think i should leave.
रिया अब राहुल की तरफ देखती है चहरे से लग रहा है राहुल को रोकना चाहती है पर बोलती नहीं है।
राहुल थोड़ा सा turn करता है. लेकिन 2 सेकंड बाद फिर फिर रिया की तरफ मुड़ता है. धीरे से रिया की की ओर जाकर, रिया को हग कर लेता है।
दोनों का चेहरा अब ब्लश औऱ मुस्कुराहट औऱ प्यार से भरा हुआ है।
रिया को लगा नहीं था की राहुल ऐसा करेगा। दोनों ने एक दूसरे को पहले I Love you बोला, और फिर Happy New Year.
आपको यह कहानी कैसी लगी हमें comment कर जरूर बताये। इसी तरह की अच्छी कहानियाँ आप यहाँ पढ़ सकते है। और सभी दोस्तों को Happy new year.