भाई बहन के इस पावन पर्व पर हम आपके लिये लाये है कुछ चुनिंदा शुभकामना सन्देश जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर सकते है|Happy Rakshabandhan|
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश | Happy Rakshabandhan| Rakshabandhan what's up status| कोट्स |
रक्षा बंधन या राखी का त्यौहार भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है. भाई और बहन के प्यार और विश्वास को सेलिब्रेट करने वाला त्यौहार है. एक रेशम इस कच्ची डोर से अटूट भाई बहन का रिश्ता बंधा है। भाई बहन के प्यार से जुड़ा यह त्योहार भारत में हर साल सदियों से बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Hindi) का यह प्यार भरा
त्यौहार हर साल की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।
भाई और बहनो में इसे लेकर बहुत उत्साह रहता है. बहने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है. और बदले में भाई उन्हें उपहार देते है. विवाह के बाद भी बहन अपने भाई के घर आकर इस त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती है। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस त्योहार को हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है।
भाई और बहन का रिश्ता अनोखा होता है. इस रिश्ते में प्यार के साथ साथ लड़ाई झगड़ा. रूठना मनाना भी
चलता रहता है. कभी कभी भाई और बहन इक दूसरे को यह बताते नहीं है की उनके दिल में एक दूसरे के लिये कितना प्यार छिपा हुआ है.
इस बार में हम इसमें आपकी मदद कर रहें है. यहाँ कुछ खास चुनिंदा स्पेशल कोट्स (Raksha Bandhan quotes for sister in Hindi) शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye), रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi) और रक्षा बंधन विश (Raksha Bandhan wishes for sister in hindi)Raksha Bandhan Whatsapp जो एक दूसरे के प्रति आपकी प्यार को बयां कर सके।
शायद ही मैंने तुझे कभी होगा,
लेकिन तू जानती नहीं की
तू मुझे मेरी जान से भी ज्यादा
प्यारी है मेरी बहना ।
बहन भाई का रिश्ता ऐसा है
जिसे किसी भी शब्दों में,
बयां नहीं किया जा सकता.
राखी के धागे भले ही
कच्चे हो
लेकिन इस कच्चे धागे से
बंधे रिश्ते
पक्के और सच्चे होते है.
यूँ तो हमेशा मुझसे
लड़ता झगड़ता रहता है
लेकिन में जानती हूँ
मेरा भाई ही है जो मेरी
सबसे ज्यादा फ़िक्र करता है.
कभी मेरी गलती छिपाती है,
कभी मुझे मार खिलाती है.
जब रूठ कर खाना ना खाऊ,
तो अपने हाथ से खुद खिलाती है.
रक्षाबंधन पर बहन कहीं भी हो अपने भाई के लिये राखी जरूर भिजवाती है. भाई अपनी बहन के कितना प्यार करता है और बहन अपने भाई को कितना प्यार करती है यह दिन यह दिखाने का अवसर रहता है. शुभ मुहूर्त पर बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है साल में 1 दिन ऐसा आता है जो भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है। वैसे तो हर बहन साल भर भाइयों को तंग करती है मगर रक्षाबंधन का त्यौहार हक से तंग करने का त्यौहार होता है। त्यौहार के पहले बाज़ारों में भी रंगत रहती है. बहन अपने भाइयों के लिये राखियाँ खरीदते हर जगह दिखाई दे जाती है. दुकाने भी तरह तरह की रंगीन राखियों से सजी दिखाई देती है आप भी अपनी खुशी अपनी बहन और सभी के साथ साझा करने के लिए स्टेटस और सोशल मीडिया पोस्ट भी करते है। इन सभी सोशल मीडिया पोस्ट और स्टेटस में आपको रक्षा बंधन कोट्स इन हिंदी और रक्षाबंधन शायरी, के कुछ बेहतरीन पंक्तियों की आवश्यकता पड़ेगी जिसे यहाँ सरल शब्दों में आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
मेरे आँसू से पहले उनके
गिरते है.
भैया दिखते सख्त है,
पर मेरे लिये वो
अक्सर रोते है.
लड़ना झगड़ना,
रूठना मानना
चलता रहेगा
हर साल रक्षाबंधन
पर प्यार हमारा बढ़ता रहेगा.
फूलो का, तारो का
सबका कहना है.
एक हज़ारो में मेरी बहना है.
रेशम की डोर से सजी
हो कलाई
सभी भाई बहन को
रक्षाबंधन की बधाई
आज रक्षाबंधन पर
मुझे तुझसे यह कहना
तू है दुनियाँ की
सबसे प्यारी बहना.
आज रक्षाबंधन पर में
यह कहना चाहती हूँ की
मेरे भैया जैसा कोई नहीं है
Love you Bhai
आशा करते है आपको यहाँ उपस्थित सभी सन्देश पसंद आये हो. एक बार फिर हमारी तरफ से आपको रक्षाबंधन की बहुत बहुत शुभकामनायें. हमारे साथ यूँ ही बने रहिये.