कहानी कीं इस सीरीज में हम आपके लिये लाये है एक कहानी जो आपको यह बतायेगी कीं सच्चा प्यार (True love) क्या होता है. यह एक Heart touching story है. Kahaniyan, लव स्टोरी. Bed time story. Nayi kahani.
नौकरानी का छाता बहुत इमोशनल कहानी| Hindi kahani| love story| emotional story| Hindi Moral story ||
वर्किंग कपल है राहुल और प्रियंका |
एक यंग कपल राहुल औऱ प्रियंका ने 1 साल कीं डेटिंग के बाद शादी कीं.दोनों ही नोकरी करते है.बड़े शहर मे रहते है. दोनों काम पर जाते है.
इसलिये उन्हें घर मे काम औऱ खाना बनाने के लिये कोई चाहिये. किसी कीं पहचान से एक दिन प्रियंका को एक महिला विमला मिलने आयी. वो 55 साल कीं थी|
पुराना छाता लिये आई विमला |
हाथ मे पुराना छाता औऱ छोटा सा कपडे का बेग था. विमला ने उससे पूछा कीं आप सब काम कर लेगी.. विमला ने उससे पूछा कीं आप सब काम कर लेगी.
वो बोली हां वो सब कर लेगी औऱ साथ ही उसने कहां कीं उसके पास बड़े शहर मे रहने को कोई ठिकाना नहीं है.इसलिये वो यहाँ काम के साथ रहेगी भी.
प्रियंका को नयी महिला अपने घर मे रखने पर शुरू मे थोड़ा संकोच जरूर लेकिन बड़े शहर मे काम करने वाले कहां मिलते है.साथ ही वो पहचान से आयी थी
इसलिये प्रियंका ने हामी भर दी. विमला वही रहने औऱ काम करने लगी वो काम मे अच्छी थी, वो अक्सर शनिवार को आधे दिन कीं छुट्टी पर जाती थी की
वहाँ रहते उसे अभी 3 महीने हो गये थे.इधर राहुल औऱ प्रियंका मे अब कुछ मनमुटाव शुरू हो गया. काम के प्रेशर मे वो अक्सर एक दूसरे से चिढ़ने लगे,
जल्द ही दोनों के बीच ईगो कीं प्रॉब्लम होने लगी औऱ दोनों मे झगडे भी होने लगे.एक दिन राहुल औऱ प्रियंका मे बहुत बड़ा झगड़ा हो गया. प्रियंका उस दिन अपने ऑफिस नहीं गई. कुछ देर अपने कमरे मे रोती रही फिर|
छाता खो जाता है |
उसके सिर मे दर्द होना शुरू हो गया. दर्द कीं दवाई लेने वो बाहर मेडिकल कीं शॉप पर गई. बाहर बारिश होने कीं वजह से,
वो गेट पर पड़ा विमला का छाता लेकर गई. लेकिन दवाई लेने के बाद वो छाता वही भूल गई औऱ अपने घर मे कमरे मैं आकर सो गई.
शनिवार था तो विमला को आधे दिन कीं छुट्टी चाहिये थी. इसलिये वो मैडम को बोल कर निकल रही थी. लेकिन निकलते समय उसे अपना छाता नहीं मिला.
वो घबरा गई. औऱ प्रियका को पूछने के लिये गई. मैडम आपने मेरा छाता देखा.मैडम बोली शायद मे मेडिकल कीं शॉप पर भूल गई.
वहाँ जाकर एक बार देख लों.विमला वहाँ भागी-भागी गई.लेकिन उसे वहाँ अपना छाता नहीं मिला.वो मैडम के पास वापस आयी औऱ फिर पूछा मैडम वहाँ छाता नहीं है.
प्रियंका के सिर मे दर्द था साथ ही पति से झगड़ा भी हुआ था इसलिये उसे गुस्सा आ गया. प्रियंका ने चिल्ला कर विमला के मुँह पर 2000 का नोट फेका औऱ कहां कीं यह लों जाओ.
दूसरा छाता लेलो. चली जाओ औऱ मेरा सिर मत खाओ. ऐसा बोल कर प्रियंका अपने कमरे मे चली गई. शाम हो गई औऱ प्रियंका अपने कमरे से बाहर आयी.
उसने देखा कीं 2000 का नोट वही फर्श पर पड़ा है. विमला भी अभी तक वापस नहीं आयी. वो चाय बनाने के लिये फ्रिज मे दूध देखने गई. लेकिन दूध नहीं था|
इस लिये विमला को छाता है इतना प्यारा |
प्रियंका दूध लेने फिर बाहर गई. प्रियंका बाहर गई तो उसने देखा कीं विमला वही मेडिकल कीं शॉप के सामने बैठी है.
प्रियंका को अजीब लगा वो उसके पास गई औऱ पूछा विमला क्या हुआ. तुम अभी यहाँ क्यों बैठी हो. विमला ने बोला मैडम आप छाता यहाँ भूल गई थी.
उसे कोई लें गया, शायद वो वापस देने आये. इसलिये यहाँ मे उसका इंतज़ार कर रही हूं. प्रियंका को विमला कीं यह बात अब समझ नहीं आयी.
उसने पूछा. ऐसा क्या है उस पुराने छाते मे. विमला रोते हुऐ बोली. मैडम वो छाता मेरे पति का है जो इस दुनियाँ मे नहीं है. अक्सर वो उसे लेकर जाते थे.
वो छाता पकड़ती हूं तो मुझे ऐसा लगता है. जैसे मैंने उनका हाथ पकड़ रखा है. आज मे उसे दरवाजे के पास भूल गई. औऱ वो आप से खो गया.
प्रियंका उसकी बात सुन रही है. विमला आगे बोलती है कीं उसका बेटा यही, इसी शहर मे रहता है. लेकिन उसने उसे घर से निकाल दिया.
वो अपने पोतों को देखने के लिये शनिवार को आधे दिन कीं छुट्टी लेती है. उनकी निशानी वो संभाल कर नहीं रख सकी.
विमला को रोते देख प्रियंका को भी रोना आ गया. साथ ही उसे पता चला कीं सच्चा प्यार क्या होता है. इस बात से उसमे कई बदलाव आये अब वो अपने पति से सच मे प्यार करने लगी |